लेखनी प्रतियोगिता -22-Jul-2022
वो नाराजगी
वो नाराज भी खूब होते थे
और नाराजगी की वज़ह ना पूछो।
क्यूंकि नाराज तो वो इस शौक मे
होते थे,
की मिन्नतें करे हम उन्हें मनाने की
अंजाम ये हुआ नाराजगी का उनकी
की हमने खुशमिजाज इंसान
चुन लिया ।
इस बात पर भी नाराजगी झेली उनकी
के ये अंजाम उनकी ही हरकतों का था।
इतनी नाराजगी भी अच्छी नहीं जनाब
के सामने वाला उब जाए।
आप ये सोचो वो मनाएगा
वो किसी और से मन जाए फिर।
Khan
25-Jul-2022 09:49 PM
😊😊😊
Reply
Seema Priyadarshini sahay
24-Jul-2022 04:15 PM
बहुत खूबसूरत
Reply
Mithi . S
23-Jul-2022 10:09 PM
Nice 👍
Reply